बांग्लादेश में हिंदू व्यवसायी पर भीड़ का बर्बर हमला, पेट्रोल डालकर आग लगाई, गंभीर हालत में ढाका रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से घायल दास को शरियतपुर साढ़र अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में ढाका के अस्पताल रेफर कर दिया गया।

  • Written By:
  • Publish Date - January 1, 2026 / 07:10 PM IST

Bangladesh Incident: बांग्लादेश के शरियतपुर जिले के डमुड्या इलाके (Keurbhanga Bazar, Koneshwar Union) में 31 दिसंबर की देर रात 50 वर्षीय हिंदू व्यवसायी खोकोन चंद्र दास पर भीड़ ने हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार दास अपनी फ़ार्मेसी और मोबाइल बैंकिंग का काम बंद कर घर लौट रहे थे जब कुछ हमलावरों ने ऑटो रिक्शा को रोककर उन पर धारदार हथियारों से हमला किया, फिर पेट्रोल उड़ेल कर उनके शरीर पर आग लगा दी। दास ने खुद को बचाने के लिए पास के तालाब में छलांग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह नहीं जल सका।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल दास को शरियतपुर साढ़र अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में ढाका के अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनके सिर, चेहरे और हाथों पर गंभीर चोटें और जलन के निशान हैं। डमुड्या पुलिस ने बताया कि दो संदिग्ध, रब्बी और सोहाग, की पहचान हुई है और उन्हें पकड़े जाने की कोशिश जारी है। दास की पत्नी ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार क्षेत्र में किसी से दुश्मनी नहीं रखता और अचानक इस हमले का कारण समझ नहीं पा रहा है।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ पिछले कुछ हफ्तों में कई हमलों की खबरें आ चुकी हैं, जिनमें धर्म के नाम पर हिंसा और प्रताड़ना की घटनाएं शामिल हैं।