“भारत-पाक जंग मैंने खत्म कराई”: डोनाल्ड ट्रंप का फिर दावा

By : dineshakula, Last Updated : October 26, 2025 | 10:36 am

वॉशिंगटन/न्यू दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को खत्म कराया था। एशिया दौरे से पहले एयरफोर्स वन विमान में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दुनिया भर के कई संघर्षों को खत्म कराया है, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ विवाद भी शामिल है।

ट्रंप ने कहा, “मैंने (सीजफायर) करवा दिया। अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें — मैंने जो कई समझौते कराए, उनमें से कोई भी मुझे रूस-यूक्रेन से ज्यादा कठिन लगा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रूस-यूक्रेन सबसे मुश्किल संघर्ष है।”

ट्रंप पहले भी यह दावा कर चुके हैं कि उनकी मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच “पूरी और तत्काल” युद्धविराम (सीजफायर) हुआ था। उनका कहना है कि उनके व्यापारिक दबाव और टैरिफ की धमकियों ने शांति कायम करने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा था कि इन नीतियों के बिना वे “आठ वैश्विक संघर्षों” को सुलझा नहीं पाते।

हालांकि भारत ने ट्रंप के इस दावे को कई बार खारिज किया है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम का फैसला द्विपक्षीय बातचीत के जरिए हुआ था, इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।

ट्रंप ने यह भी दोहराया कि भारत इस साल के अंत तक रूस से तेल आयात बंद कर देगा — और यही कारण था कि उन्होंने भारत पर टैरिफ दबाव बनाया था।