इमरान खान की जिंदगी पर बड़ा सवाल बेटा बोला सबूत चाहिए पाकिस्तान में चौथे दिन उग्र प्रदर्शन

By : dineshakula, Last Updated : November 28, 2025 | 1:55 pm

रावलपिंडी पाकिस्तान: पाकिस्तान की राजनीति इन दिनों उथल पुथल में है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की सेहत और उनकी वास्तविक स्थिति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उनके बेटे कासिम खान ने साफ कहा है कि उन्हें कोई प्रमाण चाहिए कि इमरान खान जिंदा हैं या नहीं। कासिम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उनके पिता को 845 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और पिछले छह हफ्तों से उन्हें अकेले एक डेथ सेल में रखा गया है। किसी को भी उनसे मिलने या बात करने की अनुमति नहीं है।

कासिम के मुताबिक उनकी बुआओं को भी इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा है। यह सुरक्षा नियम नहीं बल्कि जानबूझकर लगाई गई पाबंदी है। उनका आरोप है कि सरकार उनके पिता की असली हालत छिपा रही है।

KP के मुख्यमंत्री को अडियाला जेल के बाहर पीटा पुलिस पर सेना के निर्देशों का आरोप

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी जब इमरान खान की स्थिति जानने अडियाला जेल पहुंचे तो हालात बिगड़ गए। भारी सुरक्षा तैनाती के बीच PTI समर्थकों की भीड़ तेजी से बढ़ रही थी। इसी दौरान पुलिस ने अफरीदी और उनके साथ आए नेताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया। धक्का मुक्की में CM को जमीन पर गिराकर लात घूंसे मारे गए। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यह कार्रवाई सेना के आदेश पर की गई।

PTI ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया है जबकि CM अफरीदी ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इमरान खान की सेहत को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो वे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।

अफरीदी ने कहा कि इमरान खान तक पहुंच रोकना और उनकी सेहत छिपाना जनता के भरोसे से खिलवाड़ है।

परिवार में डर इमरान की बहन बोलीं मुलाकात तक नहीं होने दे रहे

इमरान खान की बहन नोरेन नियाजी ने बताया कि तय कार्यक्रम के बावजूद परिवार को जेल के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। वे कहती हैं कि प्रशासन पूरी तरह चुप है और इसी वजह से परिवार में डर फैल गया है। भारत में इमरान खान की मौत की अफवाहों ने चिंता और बढ़ा दी है। उनका आरोप है कि पुलिस को परिवार को रोकने और मनमानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

नोरेन के मुताबिक पाकिस्तान में पहली बार महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों से इतना कठोर व्यवहार किया जा रहा है। किसी को परिणाम की चिंता नहीं है और पूरा देश इस स्थिति को देख रहा है।

मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर तेज तीन हफ्तों से कोई मुलाकात नहीं

अडियाला जेल में मंगलवार को मुलाकात का दिन होता है लेकिन इमरान खान की बहनें पिछले तीन हफ्तों से कोशिश कर रही हैं और फिर भी उन्हें मिल नहीं पाया। जैसे जैसे मुलाकात नहीं हो रही थी वैसे वैसे सोशल मीडिया पर इमरान खान की मौत की अफवाहें उड़ने लगीं। मंगलवार रात एक्स पर इमरान खान कहां हैं ट्रेंड करने लगा। अगले दिन जेल के बाहर भारी संख्या में PTI समर्थक जुट गए।

इसी बीच जेल प्रशासन ने बयान जारी किया कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं। लेकिन PTI और परिवार इस बयान पर भरोसा करने को तैयार नहीं।

PTI की चेतावनी सरकार जिम्मेदार होगी अगर कुछ हुआ

PTI ने आरोप लगाया कि विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स से इमरान खान की मौत जैसी खबरें फैलाई जा रही हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकारों का उल्लंघन है। पार्टी कहती है कि इमरान की सुरक्षा और स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है और कोई अनहोनी हुई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

PTI ने सरकार से साफ जवाब और परिवार के साथ मुलाकात सुनिश्चित करने की मांग की है।