‘भारतीय-अमेरिकी’ छात्र ने 11,750 डॉलर की ‘पर्यावरण’ फेलोशिप जीती

By : madhukar dubey, Last Updated : January 13, 2023 | 11:42 pm

न्यूयॉर्क (आईएएनएस)| एक भारतीय-अमेरिकी (American Indian) छात्र को जल, अपशिष्ट जल या जल पुन: उपयोग उद्योगों में मेम्ब्रेन प्रौद्योगिकी अनुसंधान की प्रगति का समर्थन करने के लिए 11,750 डॉलर की फेलोशिप मिली है। मिशिगन विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र हर्ष पटेल को अमेरिकन मेम्ब्रेन टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (American Membrane Technology Association) और यूनाइटेड स्टेट्स ब्यूरो ऑफ रिक्लेमेशन फेलोशिप फॉर मेम्ब्रेन टेक्नोलॉजी प्राप्त हुआ। पटेल ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के एक बयान में कहा, मैं यह सम्मान पाकर बेहद खुश हूं।