Cease Fire: ईरान का मिसाइल हमला, इजराइल को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट
By : dineshakula, Last Updated : June 24, 2025 | 2:27 pm
यरूशलम। इजराइल द्वारा सीजफायर (ceasefire) की घोषणा के बावजूद ईरान ने मंगलवार को इजराइल पर मिसाइल हमला कर दिया। इजराइली सेना ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तरी इलाकों में सायरन बजाए गए हैं और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट और मंत्री इजराइल काट्ज ने सेना को पूरी छूट देते हुए तेहरान पर जवाबी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। काट्ज ने साफ तौर पर कहा कि अब समय आ गया है कि ईरान को उसकी हरकतों का जवाब दिया जाए।
BREAKING: President Trump announces ceasefire between Israel and Iran. pic.twitter.com/hpK67WHXA5
— America (@america) June 23, 2025
इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध रोकने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इजराइली सेना अपना उद्देश्य पूरा कर चुकी है। यह निर्णय उस वक्त लिया गया, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों से युद्ध विराम की अपील की थी।
ट्रम्प ने युद्ध के 12वें दिन सीजफायर की घोषणा करते हुए कहा था कि यह अगले 6 घंटों में लागू होगा। समय पूरा होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया – “सीजफायर अभी से लागू होता है, कृपया इसे न तोड़ें।”
हालांकि, ट्रम्प के बयान के तुरंत बाद ईरान के विदेश मंत्री ने सीजफायर को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इजराइल के साथ कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है और यदि इजराइल हमला रोकता है, तो ईरान भी पीछे हटेगा। इसके कुछ देर बाद ही ईरान ने इजराइल पर छह बार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मिसाइल बीर्शेबा शहर में एक इमारत पर गिरी, जिसमें 5 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों का इलाज जारी है।




