गाजा में छिपे हमास कमांडर मुहम्मद सिनवार को इजरायली सेना ने किया ढेर: नेतन्‍याहू का दावा

मुहम्मद सिनवार, याह्या सिनवार का भाई था, जो कि हमास का पूर्व प्रमुख था और जिसे इजरायली सेना ने अक्टूबर 2024 में एक सैन्य कार्रवाई के दौरान मार गिराया था।

  • Written By:
  • Publish Date - May 28, 2025 / 08:09 PM IST

स्थान: नई दिल्ली

रिपोर्ट – डिजिटल न्यूज़ डेस्क:
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Netanyahu) ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गाजा में हमास के बड़े कमांडर मुहम्मद सिनवार को इजरायली सेना ने मार गिराया है। नेतन्याहू के अनुसार, 14 मई को इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) द्वारा किए गए एक सटीक ड्रोन हमले में सिनवार को निशाना बनाया गया था। उस वक्त यह स्पष्ट नहीं था कि हमास का यह शीर्ष आतंकी मारा गया है या नहीं, लेकिन अब इजरायल ने इसकी पुष्टि कर दी है।

मुहम्मद सिनवार, याह्या सिनवार का भाई था, जो कि हमास का पूर्व प्रमुख था और जिसे इजरायली सेना ने अक्टूबर 2024 में एक सैन्य कार्रवाई के दौरान मार गिराया था। मुहम्मद, गाजा में हमास के अंतिम बचे कुछ प्रमुख नेताओं में से एक था और एक भूमिगत सुरंग में छिपा हुआ था। यह सुरंग एक कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल हो रही थी, जो खान यूनिस के यूरोपियन अस्पताल के नीचे स्थित थी।

14 मई को हुए ड्रोन हमले में इस ठिकाने को निशाना बनाया गया था। इजरायली सेना ने हमले के बाद एक वीडियो जारी किया था, जिसमें साफ दिख रहा था कि अस्पताल के नीचे से एक सुरंग गुजर रही थी, जो सीधे हमास की सैन्य फैसिलिटी तक जा रही थी।

नेतन्याहू ने इस सफलता को हमास के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इजरायल, गाजा को हमास के आतंक से मुक्त कराने के अपने संकल्प पर मजबूती से डटा हुआ है।