लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू सैफुल्लाह पाकिस्तान में ढेर, भारत में कई हमलों का था मास्टरमाइंड
By : hashtagu, Last Updated : May 18, 2025 | 7:10 pm

पाकिस्तान (Pakistan) को एक और बड़ा झटका लगा है। लश्कर-ए-तैयबा और जमात से जुड़ा खूंखार आतंकी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मार गिराया गया है। सूत्रों के अनुसार, सैफुल्लाह को रविवार को सिंध के मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अबू सैफुल्लाह भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी था, जो नेपाल में लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल पर काम कर रहा था। उसका मुख्य काम भारत में आतंकियों की घुसपैठ करवाना और उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराना था। सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा उर्फ बाबाजी का करीबी सहयोगी था।
उसका नाम कई बड़े आतंकी हमलों से जुड़ा रहा है। वर्ष 2006 में नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पर हुए हमले में वह शामिल था। इसके अलावा रामपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले और बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) पर हमले की साजिश में भी उसकी भूमिका थी।
नेपाल में लंबे समय तक लश्कर का नेटवर्क चलाने के बाद वह वहां से भागकर पाकिस्तान में छिप गया था। भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए वह लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर और भारत की कूटनीतिक एवं खुफिया रणनीति से घबराए पाकिस्तान को यह एक और करारा झटका माना जा रहा है।