पाक के इशारे पर देश से गद्दारी कर रही थी यूट्यूबर ज्योति, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी दुश्मन से जुड़ी रही
By : hashtagu, Last Updated : May 18, 2025 | 7:15 pm

नई दिल्ली/हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर (youtuber) और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हिसार पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस का कहना है कि ज्योति सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रैवल कंटेंट बनाने वाली एक आम इन्फ्लुएंसर नहीं थी, बल्कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और उनके इशारों पर काम कर रही थी।
हिसार एसपी शंशाक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा को ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क में पाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थी और उसे एक एसेट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था।
ज्योति 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कुछ दिन पहले ही कश्मीर और पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वह चीन और पाकिस्तान सहित कुल आठ देशों की यात्रा कर चुकी थी। खास बात यह है कि उसे पाकिस्तान में उन जगहों पर जाने की अनुमति मिली थी, जहां आम पाकिस्तानियों का भी पहुंचना मुश्किल होता है।
पुलिस के मुताबिक, ज्योति को पाकिस्तान की छवि सुधारने के लिए एक नरेटिव सेट करने के मकसद से इस्तेमाल किया जा रहा था। मरियम नवाज के साथ उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि ज्योति अपनी सामान्य आय से कहीं अधिक महंगी और लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही थी, जो संदेह का बड़ा कारण बना।
भारत की खुफिया एजेंसियों को यह इनपुट मिला था कि पाकिस्तान कुछ भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिए अपना प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश कर रहा है। इस आधार पर ज्योति को निगरानी में लिया गया और जांच के बाद उसे और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल ज्योति पुलिस रिमांड पर है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस केस के जरिए पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है, जो भारत में साइकोलॉजिकल और डिजिटल वॉरफेयर की एक नई रणनीति का हिस्सा थी।