पाकिस्तान को अंतिम चुनाव नतीजों का इंतजार, पीएमएल (एन) व पीपीपी ने सरकार बनाने को गठबंधन पर की बातचीत

By : hashtagu, Last Updated : February 10, 2024 | 3:54 pm

इस्लामाबाद, 10 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान (Pakistan) आम चुनाव के अंतिम नतीजों का इंतजार होने के बावजूद, पीटीआई के संस्थापक इमरान खान और पीएमएल (एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ ने जीत का दावा किया है और विजयी भाषण दिए हैं।

अब, चूंकि पीएमएल (एन) चुनाव में बहुमत पाने में विफल रही है, लेकिन “एकल सबसे बड़ी पार्टी” के रूप में उभरी है, इसलिए वह पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टू जरदारी के साथ बातचीत कर रही है।

रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और बिलावल ने लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल (एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ से मुलाकात की और सरकार गठन पर विचार-व‍िमर्श किया।

इसमें कहा गया है कि दोनों पार्टियां देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता हासिल करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुई हैं।

नवाज ने दावा किया था कि चुनाव में पीएमएल (एन) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।