पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण विस्फोट, 10 की मौत, 32 घायल

धमाके का वीडियो एक CCTV कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ।

  • Written By:
  • Publish Date - September 30, 2025 / 02:29 PM IST

क्वेटा, बलूचिस्तान, पाकिस्तान: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार दोपहर एक जबरदस्त बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। धमाका फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (FC) मुख्यालय के पास ज़रगुन रोड पर हुआ।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ मॉडल टाउन और आसपास के इलाकों तक सुनी गई। पास की इमारतों और घरों की खिड़कियां टूट गईं। धमाके के तुरंत बाद इलाके में गोलियों की आवाज़ें भी सुनाई दीं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। पाकिस्तान की आज न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे क्वेटा शहर के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है।

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेशल ऑपरेशंस क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मुहम्मद बलोच ने बताया कि धमाका उस वक्त हुआ जब विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी मॉडल टाउन से हाली रोड की ओर मुड़ी, जो FC मुख्यालय के पास है।

धमाके का वीडियो एक CCTV कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ।

बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने बताया कि कुल 10 लोगों की जान गई है, जिनमें से 5 की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि 32 घायलों को सिविल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि धमाके की प्रकृति और जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जा सके। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

क्वेटा में इस तरह के हमले पहले भी हो चुके हैं और यह इलाका लंबे समय से आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों की चपेट में रहा है।