टेस्ला दुर्घटना: भारतीय-अमेरिकी ने हत्या के प्रयास के लिए दोषी न ठहराने का किया आग्रह

(American Indian) एक भारतीय-अमेरिकी, अपनी पत्नी व बच्चों की हत्या के प्रयास के आरोप में उसे दोषी न ठहराने का आग्रह किया है।

  • Written By:
  • Updated On - February 14, 2023 / 03:01 PM IST

न्यूयॉर्क, 14 फरवरी (आईएएनएस)| (American Indian) एक भारतीय-अमेरिकी, अपनी पत्नी व बच्चों की हत्या के प्रयास के आरोप में उसे दोषी न ठहराने का आग्रह किया है। उस पर अपनी टेस्ला कार (Tesla car) को चट्टान से टकराकर पत्नी व बच्चों की जान लेने के प्रयास का आरोप लगा है। लॉस एंजिलस में प्रोविडेंस होली क्रॉस मेडिकल सेंटर के रेडियोलॉजिस्ट पासाडेना के 41 वर्षीय धर्मेश ए. पटेल ने पिछले हफ्ते एक रेडवुड सिटी कोर्टहाउस के सामने पेश होकर खुद को निर्दोष होने की दलील पेश की।

मामले में दोषी पाए जाने पर पटेल को उम्रकैद की सजा हो सकती है। द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पटेल ने अपने मामले की रक्षा के लिए कैलिफोर्निया के एक प्रमुख वकील, जोशुआ बेंटले को हायर किया है। 20 मार्च को प्रारंभिक सुनवाई निर्धारित है।

सैन मेटो डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी स्टीव वागस्टाफ ने कहा कि पटेल की पत्नी के बयान के साथ-साथ अन्य मोटर चालकों के बयान और सड़क के वीडियो ने पटेल के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत दिए।

सैन मेटो के एक जज ने अपने परिवार को होने वाले खतरे का हवाला देते हुए पटेल को मगुइरे सुधार सुविधा में रखने का आदेश दिया है। पटेल की कार 2 जनवरी को स्टेट रूट 1 पर दक्षिण की ओर जा रही थी, जब यह टॉम लैंटोस टनल के दक्षिण में डेविल्स स्लाइड पर 250 फुट की चट्टान पर चढ़ गई और पलट गई।

घटना में पटेल की सात साल की बेटी व चार साल का बेटा घायल हो गए। दंपति को कार की खिड़कियों से बाहर निकाला गया। जांचकर्ता अभी तक इस घटना के पीछे पटेल के मकसद का पता नहीं लगा पाए हैं। पटेल को आदेश दिया गया है कि वह अपनी पत्नी या बच्चों से संपर्क न करे।