ट्रम्प ने किया दावा: भारत-पाकिस्तान संघर्ष में पांच जेट गिरे, लेकिन किसके ये नहीं बताया

By : hashtagu, Last Updated : July 19, 2025 | 12:58 pm

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रुकवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि इस संघर्ष में सच में 5 जेट गिरे थे, लेकिन यह नहीं बताया कि वे जेट किस देश के थे। यह बयान ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान दिया।

ट्रम्प पहले भी 24 बार इस बात का दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया था, और यह दावा उन्होंने सबसे पहले 10 मई को सोशल मीडिया पर किया था। उनका कहना है कि वे युद्धों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में सफल रहे हैं।

पाकिस्तान और भारत के दावे

भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों ने एक-दूसरे पर विमान गिराने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के 5 लड़ाकू विमान गिराए थे, जिसमें तीन राफेल विमान शामिल थे। वहीं, भारत ने भी जवाब देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के कुछ विमान गिराए गए। हालांकि, पाकिस्तान ने अपने किसी भी विमान के गिरने की बात से इनकार किया, लेकिन हवाई ठिकानों पर हमले की बात मानी।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में नुकसान

भारत ने 6 से 10 मई के बीच पाकिस्तान के पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए थे। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट्स, 3 एयरक्राफ्ट, और 10 से ज्यादा ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को नष्ट किया था। इसके अलावा, राफेल और सुखोई-30 विमानों ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए, जिसमें चीनी निर्मित विंग लूंग ड्रोन भी तबाह हुए।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का दावा

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 7 मई को संसद में दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के हमले का जवाब देते हुए 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराया था, जिनमें 3 राफेल विमान थे। बाद में पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के 6 विमान गिराए थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत से कहा था कि वह इन दावों को स्वीकार करे और अपनी ओर से किसी भी विमान के नुकसान को नकारे नहीं।

CDS अनिल चौहान का बयान

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि क्यों गिरे। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी गलतियों को पहचाना और उन्हें जल्दी ठीक किया, जिससे उसने प्रभावी तरीके से पाकिस्तान के ठिकानों को निशाना बनाया। इसके साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान के 6 विमान गिराने के दावे को सिरे से नकार दिया।

संघर्ष में परमाणु हथियारों का प्रयोग नहीं हुआ

जनरल चौहान ने यह भी कहा कि इस संघर्ष में कभी भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की स्थिति नहीं बनी, जो कि एक राहत की बात है। यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और संघर्ष की गंभीरता को देखते हुए महत्वपूर्ण है, क्योंकि परमाणु युद्ध के खतरे को लेकर दोनों देशों के बीच चिंताएं बनी रहती हैं।

ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया

ट्रम्प के इस दावे के बाद सवाल उठते हैं कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में वाकई इतने विमान गिराए गए थे और ट्रम्प ने अपनी भूमिका को लेकर कितनी सच्चाई सामने रखी है। दोनों देशों के दावों के बीच असलियत क्या है, यह अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है।