अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी: भारत में बने iPhone पर लगेगा 25% टैरिफ

By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2025 | 11:04 pm

वॉशिंगटन, 23 मई 2025 – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल (Apple) को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि iPhone का निर्माण अमेरिका के बाहर, खासकर भारत में किया गया, तो कंपनी को इन हैंडसेट्स पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क देना होगा।

ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैंने पहले ही एपल के सीईओ टिम कुक को सूचित कर दिया था कि अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone अमेरिका में ही बनाए जाएं, न कि भारत या किसी अन्य देश में। अगर ऐसा नहीं होता है, तो एपल को कम से कम 25% का टैरिफ चुकाना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।”

इससे पहले 15 मई को दोहा में एक सार्वजनिक संबोधन में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने टिम कुक से बात कर एपल की भारत में हो रही विस्तार योजनाओं पर रोक लगाने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में एपल ने भारत में iPhone निर्माण में भारी निवेश किया है। कंपनी ने तमिलनाडु और कर्नाटक में असेंबली प्लांट्स स्थापित किए हैं, जिनके लिए Foxconn और Tata Group जैसे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स के साथ साझेदारी की गई है।

मार्च 2025 तक की बीते वित्तीय वर्ष में एपल ने भारत में करीब 22 अरब डॉलर मूल्य के iPhone बनाए, जो पिछले साल की तुलना में 60% अधिक है। 2024 में भारत में 40-45 मिलियन iPhone का उत्पादन हुआ, जो एपल के वैश्विक उत्पादन का लगभग 18-20% है। इनमें से करीब 15 मिलियन iPhone अमेरिका को निर्यात किए गए थे।

भारत अब एपल के लिए अमेरिका, चीन और जापान के बाद चौथा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। जनवरी 2025 में कंपनी ने भारत में लगातार 11वीं तिमाही में रेवेन्यू रिकॉर्ड बनाया, जहां iPhone बिक्री $10 बिलियन के करीब पहुंच गई।

चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और टैरिफ के चलते एपल ने रणनीतिक कदम उठाते हुए चीन से अमेरिका के लिए iPhone उत्पादन को भारत में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया था।

अब ट्रंप के ताजा बयान के बाद एपल की भारत रणनीति और अमेरिकी बाजार में उसकी स्थिति पर असर पड़ सकता है।