बिरनपुर के ‘हिंसा’ पीडि़तों से मिले रमन!, बोले ‘न्याय दिलाएंगे’

By : madhukar dubey, Last Updated : April 28, 2023 | 11:05 pm

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) आज विधायक दल की टीम के साथ बेमेतरा पहुंचे वहां उन्होंने पिछले दिनों हुई बिरनपुर हिंसा (Biranpur violence) के पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त दिया कि हिंसा के अपराधियों को कड़ी सजा दिलाकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी BJP उनके साथ खड़ी है।

साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिरनपुर को छावनी बनाया गया और आतंकित किया जा रहा है। गांव के लोगों की बातें सुनकर आंख से आंसू आ जाते हैं आज ऐसी परिस्थिति यहां भूपेश बघेल की सरकार ने निर्मित कर दी है, ऐसी ओछी राजनीति पूरे देश में नहीं देखी गई।

साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच करते अधिकारियों को कहा कि पीड़ित परिवार की एक ही मांग है कि दोषियों को सजा मिले इसके लिए वे कब से प्रयास कर रहे हैं, अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए और बिरनपुर में शांति स्थापित होनी चाहिए।