कांग्रेस वर्किंग कमेटी में ‘छत्तीसगढ़’ को मिली इंट्री! लिस्ट एक नजर में
By : hashtagu, Last Updated : August 20, 2023 | 3:02 pm
रायपुर। केंद्रीय नेतृत्व की कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress working committee) में छत्तीसगढ़ के नेताओं को इंट्री मिली है। इसके अलावा इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) को स्थान मिला है। जाहिर है कि वर्किंग कमेटी में चुनाव को देखते हुए नेताओं को स्थान दिया गया है।
लिस्ट एक नजर में
यह भी पढ़ें : भूपेश ने ‘चीन के मुद्दे’ और नगरनार ‘स्टील प्लांट’ पर खोली मोदी की पोल!
