भूपेश की ने ‘दौड़वाई’ चिट्ठी! छात्रों को ‘नि:शुल्क बस’ सेवा जल्द…
By : hashtagu, Last Updated : August 20, 2023 | 3:22 pm
इधर मुख्यमंत्री के सीएमओ के ट्विटर पर लिखा, भूपेश द्वारा स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय के छात्रों के हित में की गई घोषणा पर राज्य शासन ने अमल करना किया प्रारंभ। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को लिखा पत्र। निःशुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों की मांगी जानकारी। उल्लेखनीय है कि युवाओं से #भेंट_मुलाकात के दौरान कॉलेज के छात्रों ने मुख्यमंत्री से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel द्वारा #स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय के छात्रों के हित में की गई घोषणा पर राज्य शासन ने अमल करना किया प्रारंभ।
– उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को लिखा पत्र।
– निःशुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ लेने वाले… pic.twitter.com/CWEEN2snid
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 19, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस वर्किंग कमेटी में ‘छत्तीसगढ़’ को मिली इंट्री! लिस्ट एक नजर में