Birthday : ‘काकी ने कका’ के माथे पर लगाया तिलक! खिलाईं मिठाई
By : madhukar dubey, Last Updated : August 23, 2023 | 1:06 pm
रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का जन्मदिन (Birthday) है। ऐसे में आज सुबह से ही उनके घर-आंगन में खुशियों का माहौल है। उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने पहले पूजन-अर्चन करने के बाद भूपेश बघेल जी के माथे पर तिलक लगाया। वहीं अपने प्रदेश में भूपेश बघेल और उनकी पत्नी को सभी प्यार से कका और काकी के नाम से भी जानते हैं।
यह भी पढ़ें : भूपेश ने कहा-ED को ‘मेरे सलाहकार और OSD के घर भेजकर’, मेरे ‘जन्मदिन’ पर मोदी और शाह ने अमूल्य तोहफा






