‘विधानसभा’ चुनावी जंग के सभी मोर्चे पर ‘कांग्रेस’ ने उतारे ‘सियासी’ योद्धा! देखें जारी सूची…
By : hashtagu, Last Updated : September 11, 2023 | 3:45 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) को संपंन कराने के लिए कांग्रेस ने अपनी जम्बो टीम की घोषणा की है। इसमें सभी को अलग-अलग कोर में नियुक्ति हुई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कोर कमेटी , इलेक्शन कमिटी (Election Committee), कम्युनिकेशन कमेटी और दूसरे सभी कमिटी की घोषणा कर दी गई है। जिसमें सभी महत्वपूर्ण नेताओं को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें : अरुण साव ‘परिवर्तन यात्रा’ में बोले, भ्रष्ट ‘भूपेश सरकार’ को उखाड़ फेकेंगे!…VIDEO








