चढ़ा सियासी पारा : भूपेश के ‘गुंडा कौन’ बयान पर ‘बृजमोहन’ ने भेजा मानहानि का नोटिस
By : hashtagu, Last Updated : November 22, 2023 | 6:44 pm
रायपुर। पिछले दिनों पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल (BJP candidate Brijmohan Agarwal) पर हमले के मामले में दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला को मानहानि का नोटिस जारी किया गया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता राजकुमार शुक्ला के माध्यम से यह नोटिस भेजा है, जिसमें विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा दिए गए बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उन्हें मानहानि का नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : पनौती के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना ‘जेबकतरे’ से कर डाली, चुनाव आयोग पहुंची भाजपा






