किरण देव बोले, ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब विकास की गारंटी!..VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : March 13, 2024 | 5:25 pm
रायपुर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव (BJP state president Kiran Singhdev) ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी के तहत कल माननीय मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं को धान के अंतर की राशि प्रदान (Provide difference amount of paddy) की। मोदी जी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी।
- उन्हाेंने कहा, प्रधानमंत्री की गारंटी के तहत और योजना के तहत कल जो वादे किए थे। वे पूरे हुए, छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसान भाईयों के खातों में कल ही धान की 917 रुपए जो अंतरराशि है, उसका भुगतान उनके खाते में किया गया है। इसके लिए पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी के तहत कल माननीय मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं को धान के अंतर की राशि प्रदान की।
मोदी जी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी
श्री @KiranDeoBJP जी
माननीय प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/xgwH1XQ9e5— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 13, 2024
यह भी पढ़ें : X Story : TS सिंहदेव ने लिखे, राहुल गांधी के 5 गारंटी! बताए इसके मायने




