सुप्रिया श्रीनेत का बयान कांग्रेस की पत्रकारों के प्रति घृणा और नफरत का प्रमाण-अमित चिमनानी, देखें…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : April 22, 2025 | 10:49 pm
रायपुर। प्रेस वार्ता करने पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) के बयान कि टीवी चैनल में बैठने वाले एंकर जो बड़ी बड़ी बाते करते है उनकी सैलरी उन विज्ञापनों से आती है जो उनकी आवाज दबाने के लिये दिए जाते है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी (BJP State Media Incharge Amit Chimanani) ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि
पत्रकार ,दिन रात मेहनत करते है, संघर्ष करते है,खबरों के लिए जूझते है आज 44 डिग्री में झुलसते हुए, आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कवर करने आए थे उनकी मेहनत की कमाई पर इस प्रकार का गंदा बयान सच में बहुत दुखी कर रहा है पूरे पत्रकार समुदाय को आपका यूं नीचा दिखाना माफी के काबिल नही। कांग्रेस का यह बयान पत्रकारों के लिए कांग्रेस की नफरत और घृणा का बड़ा प्रमाण है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: सड़कों पर 240 ई-बस उतारने तैयारियां तेज
यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी की मौत पर सीएम ने जताया शोक



