पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी की मौत पर सीएम ने जताया शोक

By : hashtagu, Last Updated : April 22, 2025 | 10:33 pm

रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के दुःखद निधन (Sad demise of Raipur resident Dinesh Mirania) पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी हमले में रायपुर के व्यापारी को लगी गोली, जानिए पूरा घटनाक्रम