हवा में तूफान: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में भयंकर हलचल, यात्री चीखते-चिल्लाते नजर आए
By : hashtagu, Last Updated : May 22, 2025 | 11:50 am
By : hashtagu, Last Updated : May 22, 2025 | 11:50 am
नई दिल्ली: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट 6E2142 को बुधवार को रास्ते में आए अचानक ओले और तेज तूफान का सामना करना पड़ा, जिससे विमान के अगले हिस्से (नाक) को मामूली नुकसान पहुंचा। इस फ्लाइट में 227 यात्री सवार थे।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि जैसे ही विमान तूफान की चपेट में आया, उसके अंदर अफरा-तफरी मच गई। यात्री और बच्चे जोर-जोर से चिल्लाते और रोते नजर आए। विमान बुरी तरह हिल रहा था और खिड़कियों से बिजली की चमक भी दिखाई दे रही थी।
अधिकारियों के मुताबिक, इस अप्रत्याशित मौसम की वजह से पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपातकालीन स्थिति की सूचना दी। हालांकि, फ्लाइट को सुरक्षित रूप से शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, “इंडिगो की फ्लाइट 6E2142, जो दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी, को रास्ते में अचानक ओले और तूफान का सामना करना पड़ा। पायलट और क्रू ने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान सुरक्षित उतरा।”
बयान में आगे कहा गया, “एयरपोर्ट टीम ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनकी देखभाल की। विमान की पूरी जांच और आवश्यक मरम्मत के बाद ही उसे सेवा में दोबारा लगाया जाएगा।”
बुधवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं (गति 79 किमी प्रति घंटा), भारी बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच सफदरजंग में 12.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ और मेट्रो की येलो लाइन पर यात्री फंसे रहे।
तेज हवाओं ने नोएडा में भी कहर बरपाया, जहां कई खिड़कियां टूट गईं और होर्डिंग्स को नुकसान हुआ। IMD ने बताया कि हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में बने चक्रवातीय परिसंचरण और अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मौसम में यह बदलाव आया।
दिल्ली में इस तूफानी बदलाव से कुछ घंटे पहले ही लोगों ने तेज गर्मी और उमस झेली। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक था। वहीं, गर्मी का अनुभव तापमान (हीट इंडेक्स) 50.2 डिग्री तक पहुंच गया था।
I had a narrow escape while flying from Delhi to Srinagar. Flight number #6E2142. Hats off to the captain for the safe landing.@IndiGo6E pic.twitter.com/tNEKwGOT4q
— Sheikh Samiullah (@_iamsamiullah) May 21, 2025