पिकलबॉल में हारीं अनुष्का शर्मा, बोलीं – “विराट की वजह से हारे”, क्रिकेटर का रिएक्शन हुआ वायरल

By : dineshakula, Last Updated : May 22, 2025 | 12:08 pm

नई दिल्ली: क्रिकेट से ब्रेक लेकर विराट कोहली ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कैंप में एक मजेदार पिकलबॉल मैच खेला। उनके साथ थीं पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा। यह जोड़ी खेल के मैदान पर अपने चिर-परिचित मस्तीभरे अंदाज़ में नजर आई।

बुधवार को RCB के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुकाबले का एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें विराट और अनुष्का पिकलबॉल कोर्ट पर एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते, हाई-फाइव करते और खिलखिलाते हुए दिखे। इस दोस्ताना मैच में उनके साथ RCB के मेंटर दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी व प्रोफेशनल स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल भी शामिल थीं।

मैच के दौरान एक दिलचस्प पल तब आया जब एक पॉइंट हारने के बाद अनुष्का ने मुस्कुराते हुए विराट की ओर इशारा करते हुए कहा, “It was him” यानी “वो ही था।” एक अन्य क्षण में वे उन्हें कोर्ट के नियम समझाते हुए नजर आईं।

हालांकि, मस्ती और हंसी-मजाक से भरपूर इस मुकाबले में विराट और अनुष्का की टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई।

अनुष्का और विराट की मुलाकात 2013 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी और दोनों ने 2017 में इटली के टस्कनी में शादी की थी। जनवरी 2021 में उन्होंने बेटी वामिका का स्वागत किया और फरवरी 2024 में उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ।

पेशेवर मोर्चे पर, अनुष्का शर्मा आखिरी बार फिल्म क़ला में कैमियो रोल में नजर आई थीं। इससे पहले वे 2018 की फिल्म ज़ीरो में शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ दिखाई दी थीं।

वह भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा ‘एक्सप्रेस में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक घोषित नहीं की गई है।