पाक अफसर मेजर मुईज की हत्या, जिसने अभिनंदन को पकड़ने का दावा किया था

By : hashtagu, Last Updated : June 25, 2025 | 5:00 pm

दक्षिण वजीरिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान: पाकिस्तान (Pakistan) की सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के मेजर मोइज अब्बास की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उन्हें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के हमले में मार दिया गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन (IBO) के दौरान हुई।

मेजर मोइज वही अधिकारी हैं, जिन्होंने फरवरी 2019 में भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पकड़ने का दावा किया था। उस वक्त बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच हवाई झड़प हुई थी, जिसमें अभिनंदन का मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया था।

मोइज अब्बास ने उस समय पाकिस्तानी मीडिया में कई इंटरव्यू दिए थे और दावा किया था कि उन्होंने ही अभिनंदन को हिरासत में लिया था। इसके चलते वो पाकिस्तान में एक ‘हीरो’ की तरह पेश किए गए।

तीन दिन पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद भारत सरकार के दबाव और अंतरराष्ट्रीय दवाब के चलते अभिनंदन को सकुशल भारत वापस लाया गया था।

पृष्ठभूमि में तनाव और ऑपरेशन:
खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र, विशेष रूप से दक्षिण वजीरिस्तान, पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी सेना और टीटीपी के बीच संघर्ष का केंद्र बना हुआ है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में सेना के खिलाफ कई घातक हमले किए हैं, और मेजर मुईज की मौत भी इसी हिंसक संघर्ष की एक कड़ी मानी जा रही है।