तमिलनाडु में डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग, कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट

By : hashtagu, Last Updated : July 13, 2025 | 11:06 am

तिरुवल्लूर: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन (Tiruvallur railways station) के पास आज सुबह करीब 5:30 बजे डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी की चार बोगियों में भीषण आग लग गई। आग लगने की इस घटना से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। मौके से जो दृश्य सामने आए, उनमें बोगियों से उठती ऊंची लपटें और घना काला धुआं साफ देखा जा सकता है।

दमकल और बचाव दल मौके पर तुरंत पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही आसपास की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, डीजल अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग बुझाना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।

जिला पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवास पेरुमल ने मीडिया से कहा, “राहत दलों ने ट्रेन को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया है। इस समय जान का कोई खतरा नहीं है।”
वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सीमा अग्रवाल ने कहा, “हमारी टीमें मौके पर हैं और आग बुझाने का कार्य कर रही हैं। चूंकि यह डीजल से जुड़ी आग है, इसलिए चुनौती ज्यादा है। अतिरिक्त टीमें भी भेजी गई हैं।”

यह ट्रेन मनाली से तिरुपति क्षेत्र की ओर जा रही थी और तिरुवल्लूर स्टेशन के पास इसमें आग लग गई। एहतियातन आसपास के इलाकों से लोगों को हटाया गया है।

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। इस हादसे के चलते चेन्नई से आने-जाने वाली कई ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

दक्षिण रेलवे ने जानकारी दी है कि चेन्नई से चलने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 5 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित (डायवर्ट) किया गया है।