हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत; भीड़ अधिक होने से हादसा

By : dineshakula, Last Updated : July 27, 2025 | 10:41 am

हरिद्वार (उत्तराखंड): रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi temple) में भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई, जिसमें अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है।

गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ एकत्र हो गई थी, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। उन्होंने बताया कि भीड़ नियंत्रण में चूक के कारण भगदड़ मची।

प्रशासन द्वारा मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं। आगे की घटनाओं से बचाव के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।

आधिकारिक जानकारी आने तक संबंधित विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।