Chopper Crash: केदारनाथ से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत

By : hashtagu, Last Updated : June 15, 2025 | 10:34 am

गौरीकुंड, रुद्रप्रयाग:  उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। केदारनाथ (Kedarnath) से लौट रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर फाटा की ओर जा रहा था। अभी तक हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।

हेलीकॉप्टर में सवार श्रद्धा राजकुमार जायसवाल, काशी, राजकुमार सुरेश जायसवाल, विक्रम, विनोद देवी, तुष्टि सिंह और पायलट राजवीर सिंह चौहान की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य में जुट गईं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। रेस्क्यू टीम मौके पर है और बाबा केदार से सभी यात्रियों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी महीने सात जून को रुद्रप्रयाग में एक और हेलीकॉप्टर हादसा टल गया था, जब केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण सिरसी के पास हाईवे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। उस समय सभी यात्री और पायलट सुरक्षित बच गए थे।