‘आई एम सॉरी…’: भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद शशि थरूर ने माना अपना संदेह गलत

By : hashtagu, Last Updated : August 4, 2025 | 8:02 pm

नई दिल्ली। भारत ने द ओवल टेस्ट (The Oval Test) में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इस जीत ने जहां देशभर में उत्साह भर दिया, वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी टीम इंडिया की तारीफ में दिल खोलकर बातें कहीं। थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए टीम के जज्बे और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की खास तौर पर सराहना की।

थरूर ने लिखा— “शब्द नहीं हैं… क्या शानदार जीत थी!

#TeamIndia को इस जबरदस्त जीत के लिए ढेरों बधाई।
टीम ने जो जज़्बा, समर्पण और जुनून दिखाया, वो वाकई कमाल का था। ये टीम वाकई खास है।”

इसके साथ ही उन्होंने माना कि उन्होंने पहले भारत की जीत को लेकर संदेह जताया था, जिसके लिए अब उन्हें अफसोस है।

“मैं माफ़ी चाहता हूं कि कल मैंने नतीजे को लेकर संदेह जताया था। लेकिन मोहम्मद सिराज ने विश्वास नहीं खोया। शाबाश हमारे वीरों को!”

आखिरी दिन का रोमांच और सिराज का धमाका:

लंदन के ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन बनाने थे और उनके 4 विकेट शेष थे। लेकिन मोहम्मद सिराज ने ज़बरदस्त स्पेल फेंकते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया।

सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। मैच के बाद उन्होंने कहा,

“सुबह उठकर मैंने गूगल पर ‘Believe’ वाला इमोजी वॉलपेपर देखा और खुद से कहा कि आज मैं देश के लिए कर दिखाऊंगा।”