सामंथा ने ‘लोकः’ देख कहा – चंद्रा को स्क्रीन पर देख रोंगटे खड़े हो गए
By : dineshakula, Last Updated : September 6, 2025 | 11:00 pm
Samantha Prabhu: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने मलयालम फिल्म ‘लोकः चैप्टर 1 चंद्रा’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने फिल्म और उसमें दिखाए गए भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो किरदार को लेकर कहा कि चंद्रा को स्क्रीन पर देख उन्हें रोंगटे खड़े हो गए।
सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि उन्होंने लोकः देखी और वह पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गईं। विजुअल्स, साउंड और एक्शन हर फ्रेम में जान थी और फिल्म की दुनिया उन्हें पूरी तरह खींच ले गई। लेकिन सबसे ज्यादा असर चंद्रा को पर्दे पर देखकर हुआ। उन्होंने लिखा कि कल्याणी प्रियदर्शन की चंद्रा को देखकर उन्हें रोंगटे खड़े हो गए। सामंथा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपने कुछ बहुत ही खास रचा है, यह फिल्म उनके दिल में लंबे समय तक रहेगी।
उन्होंने फिल्म के निर्माता दुलकर सलमान और अभिनेता नासलेन को भी टैग किया। दुलकर सलमान ने सामंथा की प्रतिक्रिया को अपनी स्टोरी में रीपोस्ट करते हुए लिखा कि धन्यवाद सैम, यह पूरी टीम के लिए बहुत खुशी की बात है।
फिल्म ‘लोकः चैप्टर 1’ को डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है और यह भारत की पहली महिला सुपरहीरो पर आधारित है। इसमें कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा का किरदार निभाया है जो एक पौराणिक ताकत से प्रेरित महिला है और आधुनिक दुनिया में लोककथाओं से जुड़े तत्वों के साथ जूझती है। फिल्म में नासलेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार और विजय राघवन जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
दुलकर सलमान की कंपनी वेफेयर फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले ही हफ्ते में इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और यह दक्षिण भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई है।
सामंथा अब राज एंड डीके की अगली सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में नजर आएंगी जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अली फज़ल, वामिका गब्बी और जयदीप अहलावत भी शामिल हैं। यह शो 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।



