NDA वर्कशॉप में आखिरी पंक्ति में बैठे PM मोदी, रवि किशन बोले– BJP की यही असली ताकत

By : dineshakula, Last Updated : September 7, 2025 | 6:06 pm

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक अलग ही रूप रविवार को देखने को मिला, जब वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सांसदों की कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में बैठते नजर आए। भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने इस पल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी की असली ताकत बताया।

रवि किशन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें पीएम मोदी कार्यशाला के दौरान पीछे की कतार में अन्य सांसदों के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, “NDA सांसदों की कार्यशाला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आखिरी पंक्ति में बैठना, यही तो भाजपा की ताकत है। यहां हर कोई एक कार्यकर्ता है।”

यह दो दिवसीय कार्यशाला संसद भवन में आयोजित की जा रही है, जिसमें एनडीए सांसदों को पार्टी के इतिहास, संगठनात्मक विकास और संसदीय कार्यप्रणाली में दक्षता बढ़ाने पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को वस्तु एवं सेवा कर (GST) में सुधार के लिए पार्टी सांसदों द्वारा सम्मानित भी किया गया। सूत्रों के अनुसार, कार्यशाला में पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक अनुशासन और संसद में प्रदर्शन को लेकर भी विशेष सत्र आयोजित किए गए हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री का इस तरह पीछे बैठना महज एक प्रतीकात्मक इशारा नहीं, बल्कि संगठन में समानता और अनुशासन का संदेश है। यह घटना पार्टी के उस मूल मंत्र को भी दोहराती है कि पद चाहे जो हो, हर नेता पहले एक कार्यकर्ता होता है।