छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट, बस्तर-दंतेवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी

By : ira saxena, Last Updated : September 9, 2025 | 11:44 am

Chhattisagrh Weather: छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश का अलर्ट है।

सोमवार को रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में तेज बारिश दर्ज हुई। रायपुर में दोपहर बाद मौसम पलटा और तेज बारिश हुई, वहीं बाकी जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।

1 जून से 8 सितंबर तक राज्य में औसतन 987.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य के 86% के करीब है। बलरामपुर में अब तक 1337.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से 55% ज्यादा है। वहीं, बेमेतरा में सबसे कम बारिश हुई है — सिर्फ 471 मिमी, जो सामान्य से 49% कम है।

हालिया भारी बारिश के कारण बस्तर संभाग के चार जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। 200 से ज्यादा घर ढह गए और 2196 लोग राहत शिविरों में शिफ्ट किए गए। बारसूर में स्टेट हाईवे 5 पर पुल बह गया है, ग्रामीण सीढ़ी के सहारे आवाजाही कर रहे हैं।

बलरामपुर में बांध टूटने से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और एक बच्ची लापता है। निचले इलाकों के कई घर बह गए थे। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन दिक्कतें अभी भी बनी हुई हैं।