दीपिका पादुकोण ने सिद्धार्थ मल्ल्या को किया ‘घिनौना’ व्यवहार के लिए एक्सपोज़, बताया डिनर डेट पर कैसे उन्होंने बिल चुकाने को कहा
By : dineshakula, Last Updated : September 10, 2025 | 1:24 pm
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ मल्ल्या का अफेयर, जो 2011 में शुरू हुआ था, एक वक्त में सुर्खियों में था। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों ने जल्द ही अलग होने का फैसला किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका पादुकोण ने एक बार सिद्धार्थ मल्ल्या के “घिनौने” व्यवहार को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया था?
दीपिका पादुकोण ने International Business Times से बातचीत करते हुए कहा, “मैंने बहुत कोशिश की थी कि रिश्ता काम करे, लेकिन हाल ही में उनका व्यवहार बहुत ही घिनौना था। आखिरी बार जब हम डिनर डेट पर मिले, तो उसने मुझसे बिल चुकाने को कहा। यह मेरे लिए बहुत ही शर्मनाक था। मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, सिवाय इस रिश्ते को खत्म करने के, क्योंकि अब मेरे लिए इसे बनाए रखना असंभव था।”
इस पर सिद्धार्थ मल्ल्या ने दीपिका पादुकोण को “पागल महिला” करार देते हुए कहा, “दीपिका एक पागल महिला है। मैंने उसे कहा था कि जब मेरे पिता अपने कर्ज चुका देंगे और सरकार उन्हें आज़ाद करेगी, तब मैं उसका पैसा वापस कर दूंगा, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं थी। उसने वो सब कुछ भूल लिया जो मैंने उसके लिए किया – महंगे डायमंड्स, लक्ज़री बैग्स, उसकी छुट्टियों पर भारी खर्च और दोस्तों के लिए पार्टियों का आयोजन।”
वहीं, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ ने 8 सितंबर को अपना पहला जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर दीपिका ने अपनी बेटी के लिए एक चॉकलेट केक बेक किया और इंस्टाग्राम पर उस स्वादिष्ट केक की तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “मेरी लव लैंग्वेज? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए एक केक बनाना!”




