रायपुर में न्यूड पार्टी को लेकर बवाल, ड्रग्स और शराब की बात से मचा हंगामा
By : dineshakula, Last Updated : September 13, 2025 | 11:19 am
By : dineshakula, Last Updated : September 13, 2025 | 11:19 am
रायपुर: राजधानी रायपुर में कथित ‘न्यूड पार्टी’ (nude party) के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इन पोस्टरों में लड़के-लड़कियों को बिना कपड़ों के पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया गया है। साथ ही दावा किया गया है कि इस आयोजन में पूल पार्टी के साथ शराब और ड्रग्स परोसे जाएंगे। यह आयोजन 21 सितंबर को रायपुर में होने की बात कही गई है।
वायरल पोस्टर्स में इस पार्टी को ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’, ‘हाउस पूल पार्टी’ जैसे अलग-अलग नामों से प्रचारित किया गया है। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन्विटेशन तेजी से फैल रहे हैं, जिनमें युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश की गई है। इन विज्ञापनों में समय, स्थान और आयोजन की तारीख तक बताई गई है।
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इस आयोजन का खुला विरोध करते हुए कहा कि रायपुर में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल उठाया कि इन आयोजनों को किसका संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने साफ कहा कि 21 सितंबर को रायपुर में ऐसा कोई आयोजन नहीं होने देंगे।
कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि वे रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मिलकर पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। उनका कहना है कि इस तरह के प्रचार के पीछे कौन लोग हैं, उनकी पहचान होनी चाहिए और पुलिस को जांच करनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर भी इस पार्टी को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। समाज के विभिन्न वर्गों ने आयोजन का विरोध करते हुए पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
इस पार्टी का आयोजन कथित तौर पर ‘अपरिचित क्लब’ नाम के एक ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। जब दैनिक भास्कर ने क्लब से संपर्क किया तो न्यूड पार्टी के सवाल पर कॉल काट दिया गया और दोबारा कॉल नहीं उठाया गया।