दिल्ली से सीधे जुड़ा मिजोरम, पीएम मोदी ने पहली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

By : dineshakula, Last Updated : September 13, 2025 | 11:24 am

आईजोल (मिजोरम): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को मिजोरम के सायरंग से दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी को जोड़ने वाली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। यह पहली बार है जब मिजोरम सीधे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मिजोरम अब देश की फ्रंटलाइन में शामिल हो गया है।

सायरंग से दिल्ली जाने वाली ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी और 2510 किलोमीटर की दूरी 45 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इसकी औसत रफ्तार 57.81 किमी प्रति घंटा होगी। वहीं, सायरंग से कोलकाता के बीच ट्रेन सप्ताह में तीन दिन – शनिवार, मंगलवार और बुधवार – को चलेगी और 1530 किमी की दूरी 31 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। सायरंग-गुवाहाटी ट्रेन दोपहर 12:30 बजे सायरंग से चलेगी और रात 2:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री ने मिजोरम के बैराबी-सायरंग रेल लाइन समेत लगभग 9000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज से आईजोल भी रेलवे मैप पर जुड़ गया है और यह सिर्फ एक रेल लाइन नहीं, बल्कि बदलाव की जीवनरेखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि मिजोरम प्रतिभाशाली युवाओं से भरा है और सरकार उन्हें सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। अब तक राज्य में 11 एकलव्य विद्यालय बनाए जा चुके हैं और 6 नए स्कूलों पर काम शुरू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में करीब 4500 स्टार्टअप और 25 इनक्यूबेटर सक्रिय हैं।

मोदी ने यह भी कहा कि जल्द ही मिजोरम में हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू होंगी, जिससे दूरदराज के इलाकों तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि मिजोरम ने हमेशा देश को प्रेरित किया है और अब यह राज्य विकास की मुख्यधारा से पूरी तरह जुड़ गया है।