CGMSC घोटाले में अफसरों की जमानत खारिज

By : dineshakula, Last Updated : September 16, 2025 | 12:18 pm

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के चर्चित CGMSC घोटाले में फंसे डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनिल परसाई और असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर बसंत कौशिक को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है बिलासपुर हाईकोर्ट ने दोनों की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है.

इससे पहले इस मामले के मुख्य आरोपी शशांक चोपड़ा की जमानत याचिका 8 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दी थी जांच में सामने आया था कि 1.50 से 8.50 रुपये की EDTA ट्यूब को 352 रुपये में खरीदा गया था.

CGMSC यानी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सामने आए इस घोटाले में अफसरों और कारोबारियों की मिलीभगत से सरकार को 411 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ बताया गया कि सिर्फ 27 दिन में 750 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई जिसमें कई सामानों की कीमतों को मनमानी तरीके से बढ़ा दिया गया.

जैसे 8 रुपये में मिलने वाली EDTA ट्यूब 2,352 रुपये में खरीदी गई और 5 लाख की CBS मशीन 17 लाख रुपये में खरीदी गई वहीं रीएजेंट की खरीद 300 करोड़ रुपये में की गई.

इस घोटाले का खुलासा दिसंबर 2024 में पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने किया था उन्होंने पीएमओ गृह मंत्रालय सीबीआई और ईडी को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी जिसके बाद मामला EOW को सौंपा गया.