शहीदों के परिवार को अब 50 लाख मदद
By : dineshakula, Last Updated : September 16, 2025 | 12:14 pm
रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार ने युद्ध या सैन्य अभियान में शहीद (matyrs) होने वाले प्रदेश के सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर अब 50 लाख रुपये कर दिया है यह फैसला सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में हुई राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक में लिया गया
सरकार ने वीरता पुरस्कार पाने वाले सैनिकों की सहायता राशि भी 40 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी है वहीं जवानों के माता पिता को मिलने वाला ‘जंगी इनाम’ सालाना 5000 रुपये से बढ़ाकर 20000 रुपये कर दिया गया है
युद्ध या सैन्य ऑपरेशन में घायल सैनिकों को दी जाने वाली सहायता 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है साथ ही अब वर्तमान सैनिकों पूर्व सैनिकों उनकी विधवाओं और आश्रितों को पहली बार जमीन या मकान खरीदने पर 25 लाख रुपये तक की स्टांप ड्यूटी माफ की जाएगी
बैठक में युद्ध विधवाओं पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की गई मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करते हैं हम उनके पराक्रम और बलिदान को नमन करते हैं सरकार उनके कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा हमारे सैनिकों के हाथों में है और उनका सम्मान और कल्याण हम सभी की जिम्मेदारी है



