छत्तीसगढ़ में DMF घोटाले पर बड़ी कार्रवाई: रायपुर, दुर्ग, धमतरी और राजनांदगांव में कारोबारियों के घर ACB-EOW की छापेमारी

By : dineshakula, Last Updated : October 29, 2025 | 12:00 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ में खनिज न्यास निधि (DMF) घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई बुधवार सुबह शुरू हुई। राज्य की ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की संयुक्त टीमों ने एक साथ रायपुर, दुर्ग, धमतरी और राजनांदगांव जिलों में दबिश दी है।

जानकारी के अनुसार, कार्रवाई सुबह-सुबह करीब 10 गाड़ियों में पहुंची टीमों ने की। रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में एक कारोबारी के घर छापा पड़ा, जबकि राजनांदगांव में तीन अलग-अलग ठिकानों पर टीमों ने एक साथ जांच शुरू की।

दुर्ग में महावीर नगर निवासी व्यापारी मनीष पारख के घर और दफ्तर पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी तरह धमतरी जिले में भी छापेमारी की गई है।

ACB-EOW की यह कार्रवाई DMF फंड से जुड़ी अनियमितताओं और कमीशन के लेन-देन की जांच के तहत की जा रही है। टीमों ने अब तक सरकारी सप्लाई से संबंधित वित्तीय दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, DMF घोटाले में पहले भी कई वरिष्ठ अधिकारी जेल जा चुके हैं। वहीं, इस बार की छापेमारी में नकद राशि, चांदी की ईंटें और भ्रष्टाचार से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिलने की बात सामने आ रही है।

हालांकि, अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।