अश्विन की टीम इंडिया में वापसी, लेकिन इस बार ट्विस्ट के साथ
By : dineshakula, Last Updated : September 19, 2025 | 4:48 am
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अंतरराष्ट्रीय संन्यास के नौ महीने बाद एक बार फिर “टीम इंडिया” की जर्सी में नजर आने वाले हैं, लेकिन इस बार वापसी का अंदाज थोड़ा अलग है। अश्विन ने हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में खेलने के लिए हामी भर दी है, जो 7 से 9 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद उन्होंने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलना जारी रखा। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही थी, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए थे।
संन्यास के बाद अश्विन ने दुनिया की विभिन्न क्रिकेट लीग्स में खेलने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उन्हें बिग बैश लीग, द हंड्रेड और ILT20 जैसी लीग्स से ऑफर भी मिले। हालांकि, अभी तक उन्होंने किसी भी विदेशी लीग में अपनी आधिकारिक भागीदारी की पुष्टि नहीं की है।
इस बीच हांगकांग सिक्सेस के आयोजकों ने गुरुवार को घोषणा की कि अश्विन आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। आयोजकों ने अपने बयान में कहा, “आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माने जाने वाले अश्विन की मौजूदगी से टीम इंडिया को अनुभव और स्टार पावर का बड़ा फायदा मिलेगा।”
अश्विन ने भी इस फॉर्मेट को लेकर उत्साह जताया और कहा, “यह फॉर्मेट अलग रणनीति की मांग करता है और काफी तेज़ गति वाला है। अपने पूर्व साथियों के साथ खेलना और अन्य टीमों के क्वालिटी खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबला करना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती होगी।”
हांगकांग सिक्सेस एक तेज़-तर्रार और एंटरटेनमेंट से भरपूर टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। अश्विन की इस अनोखी वापसी ने फैंस में एक बार फिर उत्साह भर दिया है।




