ऑस्कर 2026 में “होमबाउंड” का नामांकन, MP की धरती से विश्व मंच तक सफर

By : dineshakula, Last Updated : September 20, 2025 | 12:36 pm

भोपाल: मध्य प्रदेश के लिए एक और गर्व का क्षण सामने आया है। धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘होमबाउंड’ (Home Bound) को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। फिल्म को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया है। खास बात यह है कि इस पूरी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया गर्व

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि को मध्य प्रदेश के लिए “अभूतपूर्व गौरव का क्षण” बताया। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल फिल्म जगत, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए सम्मान की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की नई फिल्म पर्यटन नीति 2025 के कारण ही मध्यप्रदेश अब वैश्विक फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन बन रहा है।

डॉ. यादव ने बताया कि हमारी सिंगल विंडो प्रणाली, पारदर्शी अनुमतियां और आकर्षक सब्सिडी ने फिल्म निर्माताओं के लिए काम को सहज बना दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘होमबाउंड’ ऑस्कर में भी शानदार प्रदर्शन करेगी और देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन करेगी।

ध्यान खींच रही है MP की फिल्म नीति

फिल्म ‘होमबाउंड’ का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है, जिन्हें पहले ‘मसान’ जैसी सराही गई फिल्म के लिए जाना जाता है। निर्माता करण जौहर हैं और मुख्य भूमिकाओं में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर नजर आएंगे। यह धर्मा प्रोडक्शन की मध्य प्रदेश में शूट हुई पांचवीं फिल्म है।

मध्य प्रदेश की फिल्म टूरिज्म नीति के लागू होने के बाद से अब तक 350 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग राज्य में हो चुकी है। इनमें से 12 हिंदी फिल्में, 1 तेलुगु फिल्म और 6 वेब सीरीज को अब तक 24 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय सहयोग मिल चुका है। भारत सरकार ने मध्य प्रदेश को “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट” का खिताब भी दिया है।

भोपाल बना नया सिनेमा हब

‘होमबाउंड’ की शूटिंग भोपाल के शहरी व प्राकृतिक इलाकों में की गई है, जिससे यह साफ होता है कि राज्य के पास हर तरह की शूटिंग के लिए उपयुक्त लोकेशंस उपलब्ध हैं। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सराहना ने मध्यप्रदेश को वैश्विक फिल्म निर्माण मानचित्र पर और मजबूत कर दिया है।‘होमबाउंड’ का ऑस्कर के लिए चयन सिर्फ एक फिल्म की सफलता नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की सोच, नीति और फिल्म इंडस्ट्री के प्रति प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी वैश्विक पहचान बनाने का सपना देखते हैं।