सिनेमाई दुनिया में प्रभास: क्या वह सच में भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं?
By : hashtagu, Last Updated : January 8, 2026 | 5:14 pm
मुंबई: तेलुगु सिनेमा से निकलकर पैन-इंडिया स्टार बने अभिनेता Prabhas को लेकर एक बड़ी बहस फिर तेज हो गई है — क्या वह सच में भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं? इसकी वजह है उनकी हालिया फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की पिछली सात फिल्मों ने मिलकर दुनियाभर में करीब 5000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
यह आंकड़ा इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इसकी तुलना सीधे-सीधे हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारों से की जा रही है। इसमें Shah Rukh Khan, Salman Khan और Rajinikanth जैसे नाम शामिल हैं, जिन्हें दशकों से भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में गिना जाता रहा है।
प्रभास की खासियत यह मानी जा रही है कि उनकी फिल्मों ने भाषा और क्षेत्र की सीमाएं तोड़ते हुए पूरे देश और विदेशी बाजारों में दर्शक खींचे हैं। उनकी कई फिल्मों ने 100 करोड़ और 1000 करोड़ क्लब में जगह बनाई है, जिससे उनका पैन-इंडिया स्टारडम और मजबूत हुआ है।
हालांकि, “सबसे बड़ा सुपरस्टार” होने का दावा सिर्फ़ कमाई तक सीमित नहीं माना जाता। इसमें स्टार की निरंतरता, फैन बेस, सांस्कृतिक प्रभाव और फिल्मों की यादगार मौजूदगी जैसे कई पहलू शामिल होते हैं। इसी वजह से यह बहस पूरी तरह खत्म नहीं होती।
फिर भी, बॉक्स ऑफिस के आंकड़े यह साफ़ संकेत देते हैं कि प्रभास आज भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े कमर्शियल चेहरों में से एक हैं और उनका प्रभाव सिर्फ़ एक इंडस्ट्री या भाषा तक सीमित नहीं रह गया है।




