दीपावली से दीपावली तक सोना 43% और चांदी 37% महंगी, जानें क्यों बढ़े दाम
By : hashtagu, Last Updated : September 24, 2025 | 12:52 pm
नई दिल्ली: दीपावली 2025 अब करीब है और बीते एक साल में सोने-चांदी (gold and silver) की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। निवेशकों के लिए ये साल कीमती धातुओं के लिहाज से बेहद फायदेमंद रहा है। पिछले साल 30 अक्टूबर 2024 को जब बाजार खुले थे, उस दिन की तुलना में अब तक सोने के दामों में 43 प्रतिशत और चांदी में 37.55 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
22 कैरेट सोना जो पिछली दीपावली पर 72,988 रुपए प्रति 10 ग्राम था, अब बढ़कर 1,04,712 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत भी 59,761 रुपए से बढ़कर 85,736 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है।
चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी की कीमत 98,340 रुपए से बढ़कर 1,35,267 रुपए प्रति किलो हो गई है, यानी लगभग 37.55% का रिटर्न मिला है।
इस तेजी के पीछे कई वैश्विक कारण माने जा रहे हैं। बीते साल रूस-यूक्रेन और इज़राइल-हमास युद्धों के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना रहा। इसके साथ ही अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी की चर्चाओं और संभावित टैरिफ नीतियों ने भी बाजार में अस्थिरता पैदा की। ऐसी स्थिति में निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प समझे जाने वाले सोने और चांदी में निवेश को तरजीह दी, जिससे इन धातुओं की मांग और कीमत दोनों में इजाफा हुआ।
इसके अलावा, चांदी की मांग में तेजी की एक और बड़ी वजह इलेक्ट्रॉनिक और औद्योगिक क्षेत्रों में इसका बढ़ता उपयोग भी है। स्मार्टफोन, बैटरियां, और सौर पैनल जैसे आधुनिक उत्पादों में चांदी की खपत बढ़ रही है, जिससे इसके दामों में लगातार उछाल बना हुआ है।
इस रुझान को देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि वैश्विक अस्थिरता बनी रहती है और निवेशकों का रुझान जारी रहता है, तो आने वाले महीनों में भी सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है। दीपावली पर खरीदी की परंपरा को देखते हुए बाज़ार में इन धातुओं की मांग और भी तेज़ हो सकती है।




