रायपुर स्टील फैक्ट्री हादसा: 6 मजदूरों की मौत, 6 घायल

By : dineshakula, Last Updated : September 26, 2025 | 7:38 pm

रायपुर, छत्तीसगढ़: धरसींवा थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्टील फैक्ट्री (Steel Factory) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में भारी मशीनरी का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर गया। मशीन के नीचे दबने से 6 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायलों को इलाज के लिए तुरंत रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मृत कर्मचारियों के शव बुरी तरह झुलसे हुए हैं। फैक्ट्री में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। फैक्ट्री के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है और कई एम्बुलेंस तथा पुलिस बल तैनात हैं, ताकि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके।