एशिया कप फाइनल: भारत को हार्दिक और अभिषेक की चोट से झटका, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
By : dineshakula, Last Updated : September 28, 2025 | 12:06 pm
By : dineshakula, Last Updated : September 28, 2025 | 12:06 pm
दुबई, Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत का मुकाबला रविवार को एक बार फिर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने जा रहा है। यह तीसरा लगातार रविवार है जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी छह मुकाबले जीते हैं।
हालांकि टीम के प्रदर्शन में निरंतरता रही है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले भारत को दो अहम खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंता सता रही है — हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में दोनों को मांसपेशियों में खिंचाव (क्रैम्प) की शिकायत हुई थी।
भारतीय बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल ने कहा, “हार्दिक और अभिषेक दोनों को क्रैम्प हुआ था। अभिषेक ठीक हैं, लेकिन हार्दिक की स्थिति का आकलन आज रात और कल सुबह किया जाएगा।”
रोहित शर्मा
अभिषेक शर्मा (अगर फिट हुए)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
हार्दिक पंड्या (फिटनेस पर निर्भर)
रवींद्र जडेजा
कुलदीप यादव
अक्षर पटेल
जसप्रीत बुमराह (वापसी तय मानी जा रही है)
मोहम्मद सिराज
शिवम दुबे (ऑलराउंड विकल्प)
अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा में से किसी एक को मौका मिल सकता है
हालांकि, रिंकू सिंह या जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों को शामिल करना कम ही संभावना है, क्योंकि उन्होंने अब तक कोई मैच नहीं खेला है
भारत की अब तक की 6 में से 4 जीत एक जैसी प्लेइंग इलेवन के साथ आई हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट ज्यादा बदलाव से बचना चाहेगा।