रायपुर जेल में नवरात्रि भक्ति: 800 से ज्यादा कैदी उपवास पर, खुद बनाई मां दुर्गा की मूर्तियां

By : dineshakula, Last Updated : September 28, 2025 | 12:26 pm

रायपुर, छत्तीसगढ़ :  नवरात्रि के पावन अवसर पर रायपुर केंद्रीय जेल (Raipur central jail) में 800 से अधिक बंदी उपवास रखकर मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं। सभी बंदी सुबह-शाम भक्ति में लीन होकर अपराध मुक्त समाज के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

जेल परिसर में बंदी मूर्तिकारों ने मिट्टी से मां दुर्गा की तीन प्रतिमाएं बनाई हैं। इनमें से एक महिला जेल में और दो पुरुष जेल परिसर में स्थापित की गई हैं।

महिला जेल में 31 महिला कैदियों ने तीन दिन का व्रत रखा है, जबकि 49 महिला बंदियों ने पूरे 9 दिन का उपवास रखा है। पुरुष जेल में कुल 722 बंदी 9 दिन का व्रत रख रहे हैं।

जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री ने बताया कि उपवास कर रहे बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने दूध, केला, मूंगफली और गुड़ की विशेष व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि “धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बंदियों को मानसिक शांति और आत्मिक बल देते हैं।”

भक्ति के इस माहौल में रोजाना भजन-कीर्तन और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से जेल परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति भाव बना हुआ है।