बिना ट्रॉफी लौटी टीम इंडिया को लेकर बवाल, नकवी ने ACC दफ्तर में ट्रॉफी की वापसी की

By : dineshakula, Last Updated : October 1, 2025 | 11:01 pm

दुबई: दुबई से लौटने के बाद भारत की एशिया कप (Asia Cup) विजेता क्रिकेट टीम ट्रॉफी के बिना ही वापस आई थी। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी ACC के ऑफिस में जमा कर दी है।

28 सितंबर को खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। मैच के बाद भारतीय टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। इसके बावजूद नकवी ट्रॉफी किसी अन्य अधिकारी को नहीं सौंपकर होटल ले गए और इस पर अड़ गए कि ट्रॉफी वही देंगे।

1 अक्टूबर को ACC की वार्षिक बैठक में बीसीसीआई ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और नकवी को जल्द ट्रॉफी लौटाने को कहा। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर ट्रॉफी वापस नहीं की गई तो नकवी के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जा सकता है।

नकवी ने सफाई दी कि उन्हें आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी। उन्होंने कहा, “मैं तो वहां बिना वजह कार्टून की तरह खड़ा था।”

इसके बाद नकवी ने ट्रॉफी को ACC दफ्तर में जमा करवा दिया। अब यह तय होना बाकी है कि यह ट्रॉफी भारत को किस माध्यम से सौंपी जाएगी।

इस विवाद के बीच नकवी ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारतीय कप्तान चाहें तो उनके ऑफिस आकर ट्रॉफी ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने BCCI से कभी माफी नहीं मांगी और न ही मांगेंगे।

ACC की बैठक में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने नकवी से सवाल किया कि ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई। बैठक में यह भी तय हुआ कि भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सदस्य इस मुद्दे पर अलग से बैठक करेंगे।

बीसीसीआई की ओर से यह भी कहा गया कि बतौर अध्यक्ष नकवी को यह अधिकार नहीं था कि वे ट्रॉफी अपने साथ ले जाएं। अगर ACC के अधिकतर सदस्य महाभियोग के पक्ष में वोट करते हैं तो नकवी को पद छोड़ना पड़ सकता है। हालांकि, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

भारत ने एशिया कप तो जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी से दूर रहना चर्चा का विषय बन गया है।