कर्नाटक के डैम में पिकनिक बना काल, पानी में बहे 7 में से 1 बचा
By : dineshakula, Last Updated : October 8, 2025 | 1:10 pm
मार्कोनाहल्ली डैम, तुमकुरु: कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरु जिले में मंगलवार को एक पिकनिक के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मार्कोनाहल्ली डैम में पानी के तेज बहाव में सात लोग बह गए। इन सात लोगों में से केवल एक को ही बचाया जा सका है।
पुलिस अधीक्षक अशोक केवी के अनुसार, तुमकुरु से लगभग 15 लोग पिकनिक मनाने के लिए डैम पर पहुंचे थे। इस दौरान सात लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे, पानी में उतर गए। तभी अचानक सिफन सिस्टम से पानी का तेज बहाव शुरू हो गया।
पानी का तेज बहाव सातों को बहा ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। एक व्यक्ति, जिसका नाम नवाज है, को सुरक्षित बचा लिया गया। उसे अदिचुंचनगिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। बाकी चार लोगों की तलाश जारी है। सर्च ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है और बुधवार सुबह दोबारा शुरू किया जाएगा। एसपी अशोक केवी ने बताया कि नवाज को छोड़कर बाकी सभी पीड़ित महिलाएं और लड़कियां हैं।
डैम के इंजीनियरों ने बताया कि यह घटना पानी के बहाव में अचानक हुई प्राकृतिक तेजी की वजह से हुई। हालांकि, सिफन सिस्टम से पानी के निकलने की असली वजह की जांच की जाएगी। बरामद शवों को अदिचुंचनगिरी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम और पहचान के लिए रखा गया है।




