AI से बनाए छात्राओं के अश्लील फोटो पुलिस पहुंची ट्रिपल आईटी नया रायपुर

By : dineshakula, Last Updated : October 8, 2025 | 1:45 pm

नया रायपुर, छत्तीसगढ़: नया रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी संस्थान (IIIT Institute) में छात्राओं के अश्लील फोटो बनाने के गंभीर मामले में पुलिस की एंट्री हो चुकी है। राखी थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने संस्थान के डायरेक्टर ओपी व्यास से उनके केबिन में पूछताछ की। यह मामला उस वक्त सामने आया जब एक थर्ड ईयर इंजीनियरिंग छात्र के खिलाफ 36 छात्राओं ने शिकायत की कि उसने उनके अश्लील फोटो एआई टूल की मदद से बनाए हैं।

छात्राओं की शिकायत के बाद छात्र के कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके लैपटॉप और मोबाइल से एक हजार से ज्यादा फोटो और वीडियो बरामद किए गए। इस खुलासे के बाद संस्थान में हड़कंप मच गया। आरोपी छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में पढ़ता है और उसका नाम गोपनीय रखा गया है। महिला स्टाफ की मदद से की गई तलाशी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया गया। इन उपकरणों में छात्राओं के साथ की गई आपत्तिजनक हरकतों के प्रमाण मिले।

संस्थान के प्रबंधन ने छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और आंतरिक जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। जांच के शुरुआती चरण में यह बात सामने आई है कि आरोपी छात्र ने एआई तकनीक का दुरुपयोग करते हुए छात्राओं के सामान्य फोटो को अश्लील रूप में बदला और उन्हें अपने पास स्टोर कर रखा था।

हालांकि छात्राओं की शिकायत के बाद शुरुआत में संस्थान ने खुद ही जांच शुरू की थी और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन जब मामला मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया, तब पुलिस ने संस्थान पहुंचकर डायरेक्टर से पूछताछ शुरू की।

पुलिस ने आरोपी छात्र के लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिवाइस को जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और यह देखा जा रहा है कि इन फोटो और वीडियो का दुरुपयोग तो नहीं किया गया है। संस्थान में छात्राओं और स्टाफ के बीच इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और सभी आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।