रिषभ शेट्टी ने अमिताभ बच्चन को दिया पैंच, केबीसी पर अमिताभ ने किया मजेदार जवाब
By : dineshakula, Last Updated : October 14, 2025 | 9:06 pm
मुंबई: कन्नड़ अभिनेता रिषभ शेट्टी (Rishab Shetty) , जो हाल ही में ‘कांतारा चैप्टर 1’ फिल्म के निर्देशन और अभिनय के लिए चर्चा में हैं, अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस हफ्ते के एपिसोड में मेहमान बनकर आए। रिषभ ने अमिताभ को एक पैंच दिया, जो पुरुषों के पारंपरिक वस्त्र में से एक होता है। इस उपहार को पाकर अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पैंच पहनने की कला सीखनी होगी क्योंकि अगर पैंच फिसल गया तो मामला इंटरनेशनल हो जाएगा। इस मजेदार टिप्पणी ने रिषभ और दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।
एपिसोड में रिषभ ने मलयालम के प्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल को भी श्रद्धांजलि दी। वे काले शर्ट और पैंच में आए और मोहनलाल की शैली में पैंच उठाकर उनका डायलॉग “एंथ माने दिनेशा” बोलकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
एक अन्य प्रोमो में रिषभ ने अमिताभ से कहा कि वे अपने अंदर के विजय दिनानाथ चौहान को जगाएं। इस पर अमिताभ ने हंसते हुए जवाब दिया कि वे 11वां सवाल रिषभ के स्क्रीन पर डाल रहे हैं और सही जवाब मिलने पर 7 लाख 50 हजार रुपये में से 50 हजार रुपये रिषभ के और बाकी 7 लाख उनके होंगे।
रिषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने विश्व स्तर पर 600 करोड़ रुपये की कमाई कर इस साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया है। यह एपिसोड शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।
View this post on Instagram




