इस दिवाली बड़े सितारे गायब, न शाहरुख, न सलमान, न रजनीकांत की फिल्म रिलीज
By : dineshakula, Last Updated : October 19, 2025 | 11:25 am
By : dineshakula, Last Updated : October 19, 2025 | 11:25 am
मुंबई/चेन्नई – दिवाली पर हर साल बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस (box office) पर धूम मचाती थीं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। 2025 की दिवाली पर न तो शाहरुख खान, न सलमान खान, और न ही रजनीकांत या किसी भी टॉप स्टार की कोई फिल्म रिलीज हो रही है।
कोविड महामारी के बाद से यह ट्रेंड शुरू हुआ था और अब यह पूरी तरह साफ हो चुका है कि दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर भी सुपरस्टार्स फिल्में रिलीज करने से बच रहे हैं।
इस साल दिवाली पर केवल एक हिंदी फिल्म ‘थम्मा’ रिलीज हो रही है, जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और 2024 की ‘भूल भुलैया 3’ के बाद दूसरी ऐसी फिल्म है जो दिवाली पर रिलीज हो रही है।
ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक, पहले जहां दिवाली पर कई सुपरस्टार्स अपनी फिल्में लेकर आते थे, वहीं अब सितारे बड़ी रिलीज़ डेट्स से दूरी बना रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई कहते हैं, “तमिल सिनेमा में इस बार दिवाली पर कोई बड़ा नाम नहीं है। न रजनीकांत, न कमल हासन, न विजय और न ही अजित कुमार की कोई फिल्म आ रही है। यहां तक कि सूर्या और धनुष भी इस लिस्ट में नहीं हैं।”
तमिल में इस दिवाली तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं – ‘डूड’, ‘बाइसन’ और ‘डीजल’, जिनमें नए या फिर इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रहे सितारे हैं।
दिवाली को बॉलीवुड और तमिल इंडस्ट्री में हमेशा बड़ी कमाई के मौके के रूप में देखा जाता रहा है, क्योंकि यह दोनों इंडस्ट्रीज़ भारत के कुल फिल्म रेवेन्यू का करीब आधा हिस्सा बनाते हैं। ऐसे में सुपरस्टार्स की गैरमौजूदगी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव मानी जा रही है।